एनएसएस के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन…

0 minutes, 0 seconds Read

सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में एन0एस0एस0 के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले की मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती डा0 मधु गैरोला को आमन्त्रित किया गया। उनके साथ डा0 बी0 सी0 गुप्ता, डा0 आर0 के0 चैधरी, परवीन पाण्डेय, राजीव उपाध्याय, शैलेश त्रिपाठी, विकास सिंह आदि भी रहें। इस अवसर पर द्वीप प्रज्जवलन के पश्चात् मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय की छात्राओं को सम्बोधित करते हुये रक्तदान की उपयोगिता बतायी तथा छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान देने के लिये प्रेरित किया जिसमें 52 छात्राओं ने फार्म भरे लेकिन रक्तदान 21 छात्राओं ने किया। बाकी छात्रायें कम वजन व कम हीमोग्लोबिन के कारण रक्तदान नहीं कर पायी। रक्तदान के लिये महाविद्यालय की शिक्षिका डा0 हरप्रीत कौर, डा0 विनोद यादव के साथ निम्न छात्राओं ने रक्तदान दिया। द्विप्ती पाण्डेय, प्रगति श्रीवास्तव, अंशिका मिश्रा, काजल शुक्ला, आंचल मौयौ, विभा पाण्डेय, निधि सिंह, पूजा तिवारी, रूचि सिंह, सोनी विश्वकर्मा, शिवानी तिवारी, किरन सोनी आदि ने रक्तदान किया। अन्त में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम श्रीमती रंजना बन्धु एवं एन0एस0एस0 की कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 सरिता पाण्डेय के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।  वही मीडिया से बात करते हुए सीएमओ डा0 मधु गैरोला ने बताया कि हमें खुशियां और गर्व की बात है कि रक्तदान में आज लड़कियां सबसे आगे आ रही हैं देश में एनीमिया से पीड़ित ज्यादातर लड़कियां की संख्या बताई जाती है वही गोंडा नारी ज्ञानस्थली डिग्री कॉलेज की छात्राओं दीया रक्तदान महिला टीचर ने भी रक्तदान किया रक्तदान से महादान।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *