तालाब मे डूबने से युवक की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है
बता दे जितेंद्र शौच के लिए बुधवार की शाम गाव के बाहर तालाब के पास गया था। अचानक पैर फिसल जाने से वह तालाब मे गिर गया। इस तालाब को 20 दिन पूर्व ग्रामप्रधान पति मुस्तकीम अहमद ने जेसीबी मशीन से तालाब को गहरा कराकर उसकी मिट्टी मदरसा स्कूल के रास्ते मे डलवा दिया था।
बता दे जितेंद्र शौच के लिए बुधवार की शाम गाव के बाहर तालाब के पास गया था। अचानक पैर फिसल जाने से वह तालाब मे गिर गया। इस तालाब को 20 दिन पूर्व ग्रामप्रधान पति मुस्तकीम अहमद ने जेसीबी मशीन से तालाब को गहरा कराकर उसकी मिट्टी मदरसा स्कूल के रास्ते मे डलवा दिया था।
जिसका वहाँ के ग्रामीण विरोध भी कर रहे थे। जब घर वालों को काफी देर तक वह नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी गयी। तब तालाब के अंदर उतराता शव मिलने से कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार त्रिपाठी मय फोर्स के पहुचे और शव को पीएम के लिए ले गये परिजनों व ग्रामीणो ने ग्रामप्रधान पति पर आरोप लगाया कि यदि छोटे तालाब को न खुदवाते तो जितेंद्र की मौत न होती यहकर परिजन लोग दहाड़े मार मार कर रोते हुए कह रहे थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात कर दी गयी है।
रिपोर्ट: अभय दास