कोरोना टीकाकरण को लेकर दस स्थानों पर लगाये गए 20 नए बूथ |
हर बूथ पर शुरू हुआ टीकाकरण,1984 लोगो का लगेगा टीकाकरण |
सफीपुर सीएचसी में आशा बहुए कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भीषण ठण्ड में लाईन में लगी दिखी
लोग उत्साह से ले रहे है भाग,और उम्मीद है की आज 100 परसेंट लगवा लेंगे आज टीका
जनपद उन्नाव मे कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ उन्नाव जनपद पहुच चुकी है और आज वैक्सीनेशन का दूसरा दिन है |कोरोना टीकाकरण को लेकर जनपद के दस स्थानों पर लगाए गए 20 नए बूथ लगाए गए है और हर बूथ पर टीकाकरण शुरू हो गया है |टीकाकरण को लेकर लोगो में भारी उत्साह है और लोग इसमें भाग ले रहे है |पहले लोगो में एक कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जो डर था वो अब लोगो में कम हो चुका है |वही दूसरी तरफ सफीपुर सीएचसी में आशा बहुए कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भीषण ठण्ड में लाईन में लगी दिखी,सीएचसी में नंबर से आशा बहुओ को टीका लगाया जाया जा रहा है |वैक्सीन के मामले पर जब डाक्टरों से बात की गई तो उन्होंने बताया की बहुत अच्छा लग रहा है और कोई समस्या नहीं है
|लगवाने के पहले थोड़ा डर लग रहा था लेकिन कोई दिक्कत नहीं हुई है |वही आशा बहु ने बताया की कोविड का इंजेक्शन लगवाने के लिए आधा घंटे से खड़े है और कहा गया है की दो गज की दूरी बनाकर रखना और मास्क लगाना है |वही वैक्सीनेशन इंचार्ज ने बताया की आज हमारा दूसरा दिन है जिसमे दस स्थानों पर 20 बूथ लगाए गए है और इसमें 1984 लोगो का टीकाकरण लगाया जाना है 16 तारीख को लोगो के मन में हिचक थी तो वो अब दूर हो चुकी है और सभी लोग पार्टिसिपेट कर रहे है और उम्मीद है की आज 100 परसेंट लोग आज टीका लगवा लेंगे |