दिनेश वर्मा , अंबेडकर नगर के साईं वाटिका के हाल में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह रहे । सबसे पहले वाणी की देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उसके उपरांत साईं वाटिका के संरक्षक विधान चंद्र चौधरी के द्वारा कुलपति रवि शंकर सिंह , बाबा बरूआ दास महाविद्यालय के प्राचार्य एवं लेखक के रूप में प्रसिद्ध शीतला प्रसाद वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा पारसनाथ आईपीएस अपर पुलिस महानिदेशक बिहार निर्मला सिंह प्रोफेसर कानपुर, को स्मृति चिन्ह के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन शोभाराम वर्मा ने किया ।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर रवि शंकर सिंह कुलपति डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज और राष्ट्र का विकास होता है परंतु लड़कियों की शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि परिवार में सबसे प्रथम शिक्षिका मां ही होती है इसलिए लड़कियों की शिक्षा सबसे जरूरी है यह केवल एक ही परिवारों को नहीं बल्कि दो दो परिवारों को आगे बढ़ाने में सहयोग करती हैं । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर निर्मला सिंह ने भी शिक्षा पर जोर देते हुए कहां कि शिक्षा ही व्यक्ति को अच्छे मुकाम पर पहुंचाती है । कार्यक्रम का समापन सरदार पटेल महाविद्यालय लारपुर के प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा ने किया उन्होंने समापन के दौरान अंबेडकरनगर में शिक्षा जगत की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व कृषि मंत्री रहे स्वर्गीय जयराम वर्मा की कृतियों पर प्रकाश डाला । उसके उपरांत साईं वाटिका के संरक्षक विधान चंद्र चौधरी ने कार्यक्रम में आए हुए महाविद्यालयों के प्रबंधक अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ अशोक स्मारक अकबरपुर के प्रबंधक रेनू वर्मा के सुपुत्र अभिनव वर्मा, सरदार पटेल महाविद्यालय लालपुर के पूर्व प्राचार्य राम उजागिर बर्मा, संत द्वारिका प्रसाद महाविद्यालय कोटवा महमदपुर के प्रबंधक डॉ हरीश वर्मा, नवीन वर्मा, महेंद्र प्रताप वर्मा, ज्ञान प्रकाश वर्मा, डॉ अमित पटेल, डॉ संजय वर्मा, जनपद के प्रसिद्ध होटल साईं प्लाजा केएमडी और व्यवसायी दयाराम वर्मा ,विनोद वर्मा, सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।