बाँदा; मुख्तार अंसारी को पुलिस टीम ने सुबह 4 बजकर 34 मिनट पर पहुँचाया मण्डल कारागार बाँदापंजाब के रोपड़ जेल से लेकर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के बाँदा मण्डल कारागार 14 घंटे के सफर के बाद सुबह 4:00 बजकर 34 मिनट पर सुरक्षित बांदा जेल पहुंचाया गया हैं। पूरा मामला बाँदा का है जहां पर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम मुख्तार अंसारी को लेकर रोपड़ जेल से दोपहर 2:20 बजे रवाना हुई थी। और करीब साढे़ 14 घंटे 882 किमी का सफर तय कर पुलिस उसे सुबह 4:34 पर लेकर बांदा जेल पहुंची है।और जेल पर पहुँचते ही मेडिकल टीम के द्वारा मुख्तार अंसारी का मेडिकल परीक्षण किया गया है। वहीं पुलिस के काफिले में करीब 10 गाड़ियां थीं, पूरे रास्ते में इनमें से कुछ गाड़िया एम्बुलेंस के आगे तो कुछ पीछे चलती रहीं। इन गाड़ियों में सुरक्षा को देखते हुए कुल 150 पुलिसकर्मी थे। और पुलिस टीम के द्वारा रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों में अलर्ट घोषित किया था। जिससे रास्ते मे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, और मुख्तार अंसारी को पहले बाँदा जेल के बैरंग नंबर 15 में शिप्ट किया गया था। और इस बार जेल प्रशासन के द्वारा मुख्तार अंसारी को बैरंग नंबर 16 में रखा गया है, वहीं जेल पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
रिपोर्ट- कासिम खाँन