ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में लिपिक निलंबित
छपरा;बिहार में जिला मुख्यालय सारण के आपूर्ति शाखा के एक लिपिक को करीब छह वर्ष सात माह में अपना प्रभार नहीं देने के आरोप में शुक्रवार को निलंबित करने के साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
सारण समहरणालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत लिपिक श्यामजी वर्मा पूर्व में बनियापुर नजारत के लिपिक के पद पर कार्यरत थे। वहां से उनका स्थानांतरण लगभग छह वर्ष सात माह पूर्व जिला आपूर्ति कार्यालय में किया गया था लेकिन उक्त लिपिक ने बनियापुर नजारत का प्रभार आजतक नहीं सौंपा है।इस बात की जानकारी आज सारण के जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे को जब मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उक्त लिपिक को निलंबित करने के साथ ही स्थापना शाखा के उपसमाहर्ता को निर्देश दिया कि बनियापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर प्रपत्र ‘क’ गठित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये। निलंबन अवधि में श्यामजी वर्मा का मुख्यालय मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय बनाया गया है।