पंचायत चुनाव में हो कोविड प्रोटोकाल का सख्त पालन: मनोज कुमार
लखनऊ;उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकाल के सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को 15 अप्रैल होने वाले प्रथम चरण का मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त के साथ कराने के निर्देश दिए गए है। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिये कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई के साथ सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होने निर्देश दिए कि सम्बन्धित जिलों में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 99 प्रतिशत हो जाने के फलस्वरूप अवशेष एक प्रतिशत का अनुपालन सम्बन्धित जिलों के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराकर आयोग को आगामी 24 घण्टे में सूचित करना अनिवार्य होगा।
श्री कुमार ने वीडियो काफ्रेन्सिंग के माध्यम से पहले चरण होने वाले निर्वाचन के जिलों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदान स्थल पर आवश्यकतानुसार ऐसी व्यवस्थाएं समय से वश्य सुनिश्चित करा ली जाए ताकि कोविड संक्रमण के प्रभाव के कारण निर्वाचन कदापि प्रभावित न होने पाए। उन्होने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था के साथ अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मतदान करने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। कोविड संक्रमण से बचाव के लिये मतदान केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार सेनटाइजेशन के साथ.साथ आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की भी व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।