उन्नाव;चुनाव को शांतिपूर्वक संम्पन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन ने जनपद में अभियान छेड़ रखा है। जिसके चलते उन्नाव जनपद के हसनगंज कोतवाली पुलिस ने हसनगंज के पिछवाड़ा गांव में एक ग्राम पंचायत प्रत्याशी के घर में छापेमारी के दौरान वोटरों को प्रलोभन देने के लिए बने 2 कुंतल जलेबी और 1050 समोसे, भारी मात्रा में खाद्य सामग्री व बनाने में उपयोग होने वाले सामान के साथ 10 लोगो को गिरफ्तार किया है।
बताते चले कि उन्नाव जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सकुशल संम्पन्न कराने को लेकर कोई कोर कसर छोड़ती नजर नहीं आ रही है।जिसके चलते हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिछवाड़ा में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार राजू मौर्य ने गांव की जनता को प्रलोभन देकर उन्हें खाने पीने की सामग्री बाटने को लेकर पड़े पैमाने पर घर पर समोसे व जलेबी बनवा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 कुंतल जलेबी 1050 पीस समोसा व भट्टी मैदा घी सिलेंडर समेत 10 लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया।जिनको आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस की कार्यवाही से गांव में हड़कंप मच गया।
रिपोर्टर – वसीम अहमद