जांच में उलझी मतदान करने वालों का अधिकार
एसडीएम बोले दोषी पाए जाने वाले पर होगी कार्रवाई
आजमगढ़ :- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में ही कहा था कि अब सवा सौ करोड़ की जनता को सरकारी कार्य के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे जो गणेश परिक्रमा कराते हुए दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक दंडित किए जाएंगे। लेकिन शायद जहानागंज ब्लॉक के हथौटॉ गांव मैं तैनात बीएलओ की मनमानी का नतीजा है कि 19 तारीख को होने वाले मतदान में ग्राम सभा के लगभग सैकड़ों लोग मतदान से वंचित रहेंगे सोमवार को सैकड़ों की संख्या में हथोड़ा ग्रामवासी ग्राम सभा के प्राइमरी विद्यालय पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। ग्राम वासियों ने कहा कि हमें इस बात का मलाल है की आज विगत कई चुनाव में हम अपना मतदान करते आए हैं। लेकिन इसे राजनीतिक द्वेष कहा जाए या फिर भी बीएलओ की लापरवाही जिसके चलते आज हम मतदान करने से वंचित हो रहे स्वर में स्वर मिलाते हुए ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी से मांग की है कि तत्काल जांच कराकर बीएलओ को निलंबित किया जाए।
बाइट :- 1.ग्रामीण वासी