नाईट कर्फ्यू का लोगों में नहीं है असर
सड़कों में का कर रहे भ्रमण
पुलिस हुई बेलगाम
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते नाईट कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन लोगो पर कोई असर नहीं। आजमगढ़ जिले के शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू का कहीं भी अनुपालन नहीं दिखे।आज़मगढ़ में 11 तारीख से लगा नाइट कर्फ्यू का कोई असर आज नहीं रहा, रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू केवल कागज पर है। यह तस्वीरें आज़मगढ़ के मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, रोडवेज और सिविल लाइन का है। रात्रि 9 के बाद सड़को पर जहां सब कुछ सामान्य है रोजमर्रा के जीवन जैसा। लोग सड़कों पर घूम रहे है कोई डर नही लोगो में। वहीं गाड़ी में जाते पुलिस वाले भी बिना मास्क के दिख रहे है। आज आज़मगढ़ में कोरोना ने दोहरा शतक लगाया, जहां 217 मरीज पिछले 24 घंटे में मिले है जिसे लेकर आज के दिन कुल एक्टिव मरीज 860 हो गये। इस जानलेवा बीमारी का असर तेजी से फैल रहा है उसके बावजूद लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन ही नहीं कर रहे है और तेजी से कोरोना फैलाने में सहायक हो रहे है।