रात्रि कर्फ्यू लागू करने का लिया निर्णय
आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा
उन्नाव;कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। इसके तहत रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक सड़क पर नहीं निकल सकेंगे। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।जिले में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। मौजूदा नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने जिले में रात्रि कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया है।
बताते चलें जिस तरह भारत में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं वही उन्नाव मैं शुक्रवार शाम को डीएम ने रात्रि कर्फ्यू का आदेश जारी किया। डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि यह आदेश शुक्रवार रात नौ बजे से लागू कर दिया गया है। 30 अप्रैल तक रोजाना रात नौ बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके बाद परिस्थितियों के आधार पर उन्नाव में लगातार सक्रिय मरीजों की संख्या 500 से अधिक हो गई है। पिछले दो दिनों से प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। वहीं डीएम के आदेश आते ही सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर गस्त करते नजर आए वही विशेष वस्तुओं व सेवाओं में कोई रोक नहीं होगी।
संवाददाता -वसीम अहमद