यूपी के लखीमपुर खीरी में तीन सगे भाइयों की मौत से हड़कंप,कोरोना रिपोर्ट थी निगेटिव

0 minutes, 3 seconds Read

तीन सगे  भाइयों की मौत से दहला परिवार 


सांस लेने में हुई तकलीफ  


 24 घंटे के अंदर तीनों की मौत


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक ही परिवार के तीन भाइयों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। तीनों भाई पिछले 1 सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और 24 घंटे के अंदर ही एक-एक कर उन्होंने दम तोड़ दिया। पूरे परिवार को आइसोलेट करने के साथ ही इलाके को सील कर दिया गया है।

डॉक्टर्स ने बताया कि तीनों भाइयों की उम्र 53, 50 और 45 साल की थी। उन्हें न्यूमोनिया की शिकायत थी और सभी की हालत तेजी से बिगड़ती चली गई। उन्होंने सांस लेने में तकलीफ होने का जिक्र किया और फिर 24 घंटे के दौरान ही सबकी मौत हो गई। सबसे बड़े भाई की मौत घर पर हुई, जबकि बाकी दोनों भाइयों ने अस्पताल में अंतिम सांस लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनेस करने वाले इन भाइयों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लखीमपुर खीरी के CMO मनोज अग्रवाल ने कहा, ‘शुरुआती जांच कोविड से मौत की तरफ इशारा नहीं कर रहे हैं। हमें आगे और रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना से केवल दो लोगों की मौत हुई है।’

वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में दो भाइयों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया, ‘जब उन्हें हॉस्पिटल में लाया गया तो हालत गंभीर थी। हमने फौरन उन्हें ऑक्सिजन सपॉर्ट पर रखा। एक हफ्ते से उनकी तबीयत खराब थी और वे घरेलू उपचार के साथ ही अपना काम कर रहे थे। हमारी यही सलाह है कि तबीयत खराब होने पर उचित इलाज कराएं।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *