कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के पल्हाना गांव में रातो रात नीम का पेड़ व्यापारी ने काटकर इकट्ठा रखा है और रात में नीम की सारी लकड़ियां आरा मशीनों पर पहुंच जाएगी और इसकी शिकायत वन विभाग रेंजर भारत पांडेय से किया तो उन्होंने कहां कि जिसका पेड़ है वही काट कर रखा है जिसका पेड़ है उसने खुद बताया है कि हम व्यापारी के हाथ नीम का पेड़ तीनों बेच दिए थे और हम लोगों से कोई मतलब नहीं है व्यापारी काटकर लकड़ी सब रखा है
इसको रात में अपना उठा ले जाएगा जिनका पेड़ है यह उनका बयान है लकड़ी माफिया को छूट वन विभाग रेंजर भारत पांडेय इसी तरीके से देते रहेंगे तो एक भी पेड़ इन लोगों से नहीं बच पाएगा जनता का अनुरोध है की इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और मुकदमा दर्ज हो वन विभाग रेंजर फॉरेस्ट पांडेय इन्हीं लोगों के छत्रछाया में रात और दिन ने पेड़ कट रहा हैरि
फैज़ अली मंझनपुर कौशांबी