पंचायत चुनाव में शराब तस्कर बोलबाला
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की सप्लाई से पहले उन्नाव पुलिस को को एक बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह को 40 लाख रु लागत की अवैध शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है अवैध शराब को हरियाणा पंजाब समेत कई अन्य राज्यों से सस्ते दामो में खरीद कर बेचते थे । उन्नाव पुलिस ने अवैध शराब के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उन्नाव में तीसरे चरण में होने जा रहे हैं जिसको देखते हुए जनपद उन्नाव में अवैध शराब के खिलाफ उन्नाव पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है उन्नाव पुलिस ने हरियाणा पंजाब समेत कई अन्य राज्यों से अवैध शराब तस्कर कर बिहार प्रांत को ले जा रहे थे । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अवैध देशी शराब बाजार मूल्य के करीब चालीस लाख रु की कीमत के साथ एक ट्रक बरामद किया है । पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अवैध शराब को पंजाब हरियाणा की विभिन्न फैक्ट्रियों से सस्ते दामों में शराब को खरीद कर अलग-अलग राज्यों में भेजते हैं और हम लोग नकली पेपर तैयार कर माल भरकर बेच देते हैं । अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम लोग अवैध शराब के ट्रक के आगे आगे एक कार में सवार होकर पुलिस की सक्रियता को देखते हुए गाड़ी को आगे ले जाते हैं । उन्नाव पुलिस की सक्रियता के चलते एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह को उन्नाव के केंद्रीय विद्यालय के पास से कार में सवार पांच अभियुक्तों के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने एक ट्रक में लगभग एक हजार पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत चालीस लाख रु के साथ गिरफ्तार किया है । एएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ जांच की जा रही है जांच के बाद गैंगस्टर की कार्यवाही करेंगे ।