बीजेपी सांसद के फूटे सुर
ऑक्सीजन मारामारी को लेकर धरने की दी चेतावनी
लखनऊ;लगातार कोरोना की वजह से ऑक्सीजन संकट बना हुआ है. न जाने कितने परिवार के लोगों ने अपने प्यारों को खोया है .वही कोरोना माहमारी और ऑक्सीजन की इस मारामारी में एक बार फिर से बीजेपी सांसद कौशल किशोर का लोगों के लिए दर्द झलका।उन्होंने राजधानी में ऑक्सीजन की कमी पर सवाल खड़े किये है ,कौशल किशोर का कहना है की घर में आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है,लोग घंटों लाइन में खड़े रहते है. लगातार उनका फ़ोन बजता रहता है. लोगों के हिमायती कौशल किशोर ने ऑक्सीजन न मिलने पर धरने पर बैठने की धमकी दी है
उन्होने कहा “मैं धरने पर नहीं बैठना चाहता मैं नहीं चाहता अफ़रा तफ़री का कोई माहौल हो”
आगे सांसद कौशल किशोर ने कहा की होम आइसोलेशन में मरीज़ों को ऑक्सीजन की सख्त ज़रुरत है.लोगों को ऑक्सीजन मिलेगी तो अस्पतालों पर दबाव काम होगा लेकिन ऐसी स्थिति में सैकड़ों लोग ऑक्सीजन से महरूम है यहाँ तक की प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद कोई हल नहीं निकला रहा है.