जौनपुर पुलिस का कमाल गुमशुदा मोबाइल और ठगे गए लाखों रुपये लौटे असली मालिकों को, जनता बोली ‘धन्यवाद पुलिस

0 minutes, 0 seconds Read

GSjabagak

जौनपुर। जनपद पुलिस की सतर्कता और तकनीकी दक्षता ने एक बार फिर जनता का दिल जीत लिया है। “ऑपरेशन मुस्कान – मोबाइल बरामदगी अभियान” एवं “साइबर फ्रॉड धन वापसी पहल” के तहत जौनपुर पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। साइबर थाना जौनपुर की पुलिस टीम ने तकनीकी माध्यमों से ट्रेस कर न केवल गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए बल्कि ऑनलाइन धोखाधड़ी (फ्रॉड) के मामलों में ठगे गए रुपये भी वापस दिलाए।

संपूर्ण विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पुलिस ने मोबाइल फोन एवं बरामद धनराशि संबंधित स्वामियों को सुपुर्द की। अपने गुम मोबाइल और धन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने जौनपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “पुलिस की तत्परता और सक्रियता ने आम जनता का विश्वास और भी मजबूत कर दिया है।”

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, आयुष श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि “जनता की सेवा और विश्वास बहाली हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गुमशुदा संपत्ति एवं साइबर फ्रॉड मामलों में धन वापसी के लिए पुलिस पूरी लगन और तकनीकी दक्षता के साथ कार्य कर रही है।”

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ऑनलाइन लेन-देन में सतर्कता बरतें और किसी अज्ञात कॉल, लिंक या संदेश पर अपनी निजी जानकारी या बैंक विवरण साझा न करें। साथ ही, किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड की सूचना तत्काल साइबर थाना जौनपुर या संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर दें।जौ

नपुर पुलिस की इस पहल ने न केवल फरियादियों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है, बल्कि यह भी साबित किया है कि पुलिस जनता की उम्मीदों पर खरी उतर रही है।

जनपद में चलाए जा रहे इन अभियानों से साइबर अपराधों के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है और जनता-पुलिस के बीच भरोसे का रिश्ता और मजबूत हुआ है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *