
जौनपुर:
राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जनपद जौनपुर के सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालयों एवं थानों पर सामूहिक गायन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।
शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में सभी थानों पर प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने अनुशासित रूप से वंदे मातरम् का पूर्ण संस्करण गाया। राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के दौरान पूरा पुलिस बल देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी प्रेरणादायक भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही यह संकल्प लिया कि देश की अखंडता, एकता और गौरव की रक्षा के लिए जौनपुर पुलिस सदैव समर्पित रहेगी।
पूरा जनपद इस राष्ट्रगीत के स्वर से गूंज उठा, जिसने देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश दिया।