कोरोना मात देने वाले लोगों में हुआ इज़ाफ़ा, जल्द मिलेगी राहत

0 minutes, 1 second Read

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को मिल रही निजात 


 प्रयागराज में कोरोना की भरमार 


लखनऊ;उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बनी कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी सरकार के साथ साथ आमजनों के लिये राहत का विषय बन गयी है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ और प्रयागराज में नये मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। इस अवधि में राज्य में कोरोना के कुल 35 हजार 614 नये मामले सामने आये वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 25 हजार 633 रही। इस दौरान 203 मरीज काल कवलित हुये। लखनऊ में काेरोना के 5187 मामले सामने आये जबकि 6247 मरीज स्वस्थ हुये। प्रयागराज में 1395 नये मरीजों की तुलना में 1771 मरीज कोरोना को हरा सके।

इस दौरान कानपुर में 2153 नये मरीजों के मुकाबले 1532, वाराणसी में 2057 के मुकाबले 1870, मेरठ में 1625 की तुलना में 788, नोएडा में 1310 के मुकाबले 604, झांसी में 1021 की तुलना में 442 और गोरखपुर में 1310 के मुकाबले 604 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 19 मरीजों की मृत्यु कानपुर में हुयी जबकि वाराणसी में 15,लखनऊ में 14, नाेएडा मे 11, प्रयागराज और गाजियाबाद में 10-10 मरीजों की मौत हो गयी। लखनऊ में विधायक सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी की भी आज कोरोना से मृत्यु हो गयी। श्रीवास्तव का कल कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। उनके पुत्र की हालत अभी भी स्थिर बनी हुयी है।

राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख 97 हजार 616 हो चुकी है। राज्य में हर रोज सवा दो लाख के करीब कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग की जा रही है वहीं संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिये टीकाकरण अभियान भी जारी है।

कोरोना मात देने वाले लोगों में हुआ इज़ाफ़ा, जल्द मिलेगी राहत

0 minutes, 1 second Read

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को मिल रही निजात 


 प्रयागराज में कोरोना की भरमार 


लखनऊ;उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बनी कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी सरकार के साथ साथ आमजनों के लिये राहत का विषय बन गयी है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ और प्रयागराज में नये मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। इस अवधि में राज्य में कोरोना के कुल 35 हजार 614 नये मामले सामने आये वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 25 हजार 633 रही। इस दौरान 203 मरीज काल कवलित हुये। लखनऊ में काेरोना के 5187 मामले सामने आये जबकि 6247 मरीज स्वस्थ हुये। प्रयागराज में 1395 नये मरीजों की तुलना में 1771 मरीज कोरोना को हरा सके।

इस दौरान कानपुर में 2153 नये मरीजों के मुकाबले 1532, वाराणसी में 2057 के मुकाबले 1870, मेरठ में 1625 की तुलना में 788, नोएडा में 1310 के मुकाबले 604, झांसी में 1021 की तुलना में 442 और गोरखपुर में 1310 के मुकाबले 604 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 19 मरीजों की मृत्यु कानपुर में हुयी जबकि वाराणसी में 15,लखनऊ में 14, नाेएडा मे 11, प्रयागराज और गाजियाबाद में 10-10 मरीजों की मौत हो गयी। लखनऊ में विधायक सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी की भी आज कोरोना से मृत्यु हो गयी। श्रीवास्तव का कल कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। उनके पुत्र की हालत अभी भी स्थिर बनी हुयी है।

राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख 97 हजार 616 हो चुकी है। राज्य में हर रोज सवा दो लाख के करीब कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग की जा रही है वहीं संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिये टीकाकरण अभियान भी जारी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *