कुमैल रिज़वी, अमेठी: होली के बाद हर तरफ होली मिलन समारोह की धूम है। शनिवार शाम अनिल गुप्ता और दुर्गा प्रसाद बाल्मीकि की ओर से मुसाफिरखाना के भनौली में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक और भजन जैसे कार्यक्रमों की भी मनमोहक प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में भनौली ग्रामसभा के प्रधान हुसैन हैदर बतौर प्रबंधक मौजूद रहे।
मुसाफिरखाना के भनौली गाँव में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह के कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान जय दुर्गा जागरण मंच ने मां के भजन से कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया। ग्राम प्रधान हुसैन हैदर ने कहा कि होली मिलन समारोह समाज को एकसूत्र में पिरोने का उचित माध्यम है। समाज के लोगों को समाज के निर्बल और कमजोर लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर भनौली ग्रामसभा के प्रधान हुसैन हैदर, मोहम्मद आका, बंशराज सिंह, अनिल गुप्ता, दुर्गाप्रसाद बाल्मीकि, राहुल अग्रहरि आदि मौजूद रहे।