लखनऊ:- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर तगड़ा पलटवार किया है। चंद्रशेखर ने मायावती से पूछा है कि जिन सवर्णों को टिकट मिला है उनका बहुजन मिशन में क्या योगदान है?
चंद्रशेखर ने ट्विटर के जरिए मायावती के आरोपों पर पलटवार किया। चंद्रशेखर ने कहा कि बहनजी को सतीश चंद्र मिश्रा गुमराह कर रहे हैं। पार्टी संस्थापक कांशीराम की टीम के साथियों को एक-एक करके बसपा से निकलवा दिया और आज इतने बड़े विरोध के बाद भी ब्राह्मणवादी, संविधान विरोधी लोगों को टिकट देकर संसद में भेजने की तैयारी चल रही है।
चंद्रशेखर ने ट्विटर के जरिए मायावती के आरोपों पर पलटवार किया। चंद्रशेखर ने कहा कि बहनजी को सतीश चंद्र मिश्रा गुमराह कर रहे हैं। पार्टी संस्थापक कांशीराम की टीम के साथियों को एक-एक करके बसपा से निकलवा दिया और आज इतने बड़े विरोध के बाद भी ब्राह्मणवादी, संविधान विरोधी लोगों को टिकट देकर संसद में भेजने की तैयारी चल रही है।
चंद्रशेखर ने कहा कि बहुजन विरोधी मनुवादी सवर्णों को टिकट दिए जा रहे हैं और मिशनरी कार्यकर्ताओं को एजेंट बताया जा रहा है। चंद्रशेखर ने ट्विटर पर वसीम अकरम त्यागी के उस ट्वीट को रीट्वीट भी किया, जिसमें त्यागी ने मायावती पर मनुवादी होने का आरोप लगाया है।
त्यागी ने कहा- गुजरात दंगों के बाद गुजरात जाकर मोदी का प्रचार करने वाली बहनजी सहारनपुर में दलितों के अत्याचार के खिलाफ जेल काटने वाले भीम आर्मी चीफ को भाजपा का एजेंट बता रही हैं। इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है?