बॉलीवुड की मशहूर अदाकार शबाना आज़मी की माँ का आज इंतेक़ाल हो गया शबाना आज़मी की माँ ,मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी की पत्नी शौक़त आज़मी के निधन के बाद शबाना आज़मी के घर लोगों का हुजूम लगा हुआ है उनकी उम्र 90 साल थी शौक़त काफ़ी दिनों से बीमार थी शौक़त आज़मी ने आखिरी सांसे अपने बेटी की बाँहों में ली उनकी अंतिम विदाई की आखिरी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आ चुकी है,उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सेलेब्स जुहू स्थित उनके बंगले पर पहुंचे
शौकत कैफी ने पति के साथ मिलकर इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा), प्रोग्रसिव एसोसिएशन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की कल्चरल विंग के लिए लम्बे अरसे तक काम किया। शौकत और कैफी की प्रेमकथा और उनके संस्मरणों की किताब ‘कैफी और मैं’ बहुत मशहूर है। बेटी शबाना ने अपने पति जावेद अख्तर के साथ मिलकर इसका थिएटरों में प्रभावी मंचन किया है।
Similar Posts
By ABN SAMACHAR
By ABN SAMACHAR