अमेठी पुलिस इन दिनों जबरदस्त मुस्तैद नजर आ रही है.पिछले एक महीने पहले अमेठी जिले में घटनाओं का सीजन चल रहा था जिस तरह से लगातार प्रतिदिन घटनाएं हो रही थी एक उसी तरह इस समय खुलासों का सीजन आ गया है अमेठी पुलिस लगातार खुलासे पर खुलासे कर रही है। इसी क्रम में आज 10 लाख रुपए के लूट कांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 1 लाख 72 हजार भी बरामद कर लिया है और अभियुक्त जेल भेज दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में इस दुकान का अनावरण करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कांत राय ने बताया कि – 18 नवंबर 2019 को थाना मुंशीगंज क्षेत्र में एग्रो हैचरीज कंपनी की मुंशीगंज शाखा पर जो घटना कारित की गई थी उसी के संबंध में उच्चाधिकारियों द्वारा कड़े निर्देश निर्गत किए गए थे। जिसमें थाना मुंशीगंज के प्रभारी निरीक्षक नजमुल हसन नकवी एवं उनकी टीम के द्वारा यह सफलता प्राप्त की गई है। जिसमें परतोष तिराहा पर इस घटना कांड में सम्मिलित विनोद कुमार यादव निवासी ग्राम कमासिन थाना क्षेत्र अमेठी के रहने वाले हैं । उनकी गिरफ्तारी की गई है मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी और कुछ दिनों से टीम लगी हुई थी जिस पर आज उनकी गिरफ्तारी की गई है । इसमें उनके पास से और उनकी निशानदेही पर लूट के 1लाख 72 हजार रुपये और एक अदद लाल बैग जिसमें वह पैसे रखे गए थे। जिसमें अभियुक्त पैसे लेकर फरार हुए और कंपनी के जारी रसीद बुक को उनकी निशानदेही पर बरामद किया गया है ।घटना से संबंधित धाराओं में पहले से ही मुकदमा पंजीकृत था। इनको जेल भेजा जा रहा है । इसी के साथ उनसे पूछताछ के दौरान तीन अन्य अपराधी प्रकाश में आए हैं। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है । ऐसा संभव है कि उन तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात यदि कुछ और भी नए तथ्य सामने आ सकते हैं। जिनको आप लोगों के साथ शेयर किया जाएगा।