सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकल कर बीजेपी पर साधा निशाना

0 minutes, 0 seconds Read

हाल ही में हैदराबाद में घटित वेटरनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में आज शाम को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में अमेठी कस्बा स्थित गांधी चौक पर पहुंचकर सपाइयों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी की मूर्ति पर कैंडल जलाकर डॉ प्रियंका रेड्डी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इसके उपरांत यहीं से सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने अमेठी कस्बे में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया। इसके उपरांत मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव गुंजन सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर साधा निशाना। अमेठी कस्बे में समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री जिला महासचिव गुंजन सिंह तथा समाजवादी पार्टी के लीगल सेल के प्रदेश सचिव एडवोकेट रामसिंह सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च के दौरान हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद उनकी निर्ममता से हत्या पर आक्रोश प्रकट किया गया। प्रदेश सचिव ने बताया कि हैदराबाद की बेटी प्रियंका रेड्डी के साथ जो अन्याय हुआ है। उसी के खिलाफ आज हम लोग यहां पर कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। इस जघन्य हत्याकांड से पूरा देश के साथ साथ हम लोग भी दुखी हैं। इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो इसके लिए कानून में बदलाव लाना चाहिए। ऐसे कानून बनने चाहिए जिसमें तत्काल सजा का प्रावधान हो । महीने और 15 दिन के अंदर फास्टट्रैक की अदालतें चला कर ऐसे आरोपियों पर सीधा फांसी की सजा होनी चाहिए । ऐसी घटना कारित करने वालों को सिर्फ फांसी होनी चाहिए । इसके नीचे कोई भी सजा इनके लिए पर्याप्त नहीं होगी। वहीं पर समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव गुंजन सिंह ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश और प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल है । हर जगह जंगलराज हो चुका है । बीजेपी के सरकार में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। हम लोग इसके लिए मोदी जी से गुहार लगाते हैं कि महिलाओं को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए । गुंजन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को वॉशिंग मशीन बताते हुए कहा है की कि भारतीय जनता पार्टी में कोई भी चला जाए वह पूरी तरह से धुलकर साफ हो जाता है। सके पास डिग्री नहीं है वह वहां जाएगा तो उसके पास डिग्री हो जाएगी।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि – जब हमारे देश का प्रधानमंत्री ही पढ़ा-लिखा नहीं है । तो वह देश की सुरक्षा क्या करेगा? वह युवाओं को आगे नहीं आने दे रहे हैं । इस प्रकरण में 4 लोग दोषी पाए गए हैं । जिसमें से एक मुसलमान है और बीजेपी वालों ने बताया कि आरोपी मुसलमान है। ऐसे में हम लोगों हिंदू और मुसलमान से मतलब नहीं है । हमारे लिए तो सभी लोग दोषी हैं। इसके बाद वह अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्मृति ईरानी चूड़ियां पहन कर काम करती हैं । उनका एक भी ट्वीट अभी तक नहीं आया। हम लोग यह चाहते हैं कि स्मृति रानी जी इस मामले पर कुछ बोले और जो दोषी है उसको जनता के बीच में लाया जाए और जनता उसको न्याय दे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *