राममंदिर मामले पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुये अनिल सिंह पंकज संस्थान के अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा राममंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है.और राममंदिर निर्माण के नाम पर दुकानें भी सजनी शुरू हो गयी है, जो बन्द होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड व शिरडी जी में ट्रस्ट बना है उसी तरह से सरकार यहां भी ट्रस्ट बनाये ताकि दर्शनार्थियों के द्वारा जो भी दान स्वरूप दिया जाये. वह उसमें समाहित किया जाये। उन्होंने कहा राममंदिर पर आये फैसले के बाद ट्रस्ट के नाम पर दुकानें तो सजने लगी है जो ठीक है लेकिन क्या कभी रामनगरी में आने वाले श्राद्धालुओं को एक गिलास पानी की सुविधा इसके द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने कहा राममंदिर का निर्माण सरकार द्वारा बनाये गये ट्रस्ट की देखरेख में हो और जो दान स्वरूप आयेगा वह ट्रस्ट में समाहित हो।