अयोध्या से निकली राम बारात बिहार सीमा में करेगी प्रवेश…

0 minutes, 0 seconds Read

अयोध्या से नेपाल के श्रीधाम जनकपुर के लिए निकली श्रीराम जानकी विवाह बारात यात्रा के काफिले का आज़मगढ मे देर रात को प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत किया गया। शहर में दर्शन को लेकर हज़ारो लोगो का जन समूह मौजूद रहा, इस दौरान लोग भक्ति गीतो पर खूब थिरके। आज़मगढ मे रात को विश्राम के बाद सुबह मऊ होते हुए यात्रा बिहार की सीमा मे प्रवेश कर जायेगी। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े धर्मयात्रा महासंघ के तत्वाव्धान मे पांच वर्ष मे एक बार इस तरह की यात्रा का आयोजन होता है,जो अयोध्या से नेपाल देश के श्रीधाम जनकपुर मे जाकर समाप्त होता है। बता दें कि अयोध्या से प्रस्थान कर जिले के अतरौलिया में बारात का स्वागत के पश्चात आजमगढ़ नगर के करतालपुर चौराहे पर स्वागत किया गया एवं नगर भ्रमण कर बारात पहला विश्राम अग्रसेन इंटर कॉलेज पहुंची। रात को विश्राम करने के बाद कल सुबह मऊ, बलिया होते हुए यात्रा बिहार की सीमा मे प्रवेश करगी। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने बताया कि इस यात्रा से श्रीराम के जीवन और चरित्र को को जन-जन और नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि नेपाल के लोगो के बीच धार्मिक और सांस्क्रितिक सम्बंध मजबूत होते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *