अमेठी के स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता सभागार में बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अधिवक्ताओं ने स्थानीय तहसील में कार्यरत उच्चाधिकारियों पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए निर्णायक आंदोलन की घोषणा की। सोमवार को स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता सभागार में स्थानीय अधिवक्ताओं की बैठक संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी ।बैठक में अधिवक्ताओं ने तहसील कर्मियों पर गम्भीर अनियमितता के आरोप लगाते हुए निर्णायक आंदोलन की घोषणा की ।इसके साथ ही बैठक में मौजूद अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के न्यायालयों में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण होने तक कार्य बहिष्कार का प्रस्ताव रखा गया ।सभागार में मौजूद अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि उपरोक्त अधिकारियों के पद पर रहते हुए न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है ऐसी स्थिति में समस्त अधिवक्ता निर्णायक आंदोलन शुरू करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री राजस्व परिषद सहित अन्य अधिकारियों के पास प्रस्ताव के माध्यम से कार्यवाही की मांग करेंगे ।बैठक में पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह गुरु प्रसाद त्रिपाठी सुनील श्रीवास्तव सी पी सिंह देव प्रकाश शर्मा संजय मिश्रा पवन तिवारी जंग बहादुर सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।