पुलिस की मंशा अपराधियों की जगह जेल में रखने की है। इसके मद्देनजर लगातार अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में अब शूटर्स को पुलिस के रडार में लाया जा रहा है। बिगत कई सालो से अवध क्षेत्र में हुए अपराधों में शूटर्स शामिल रहें हैं जिन्होंने विभिन्न जनपदों में कई संगीन अपराध किये हैं जिसमें हत्या, लूट, डकैती इत्यादी अपराध शामिल हैं। इन सभी शूटर्स का चिन्हीकरण किया गया है जिससे लगातार इन पर विशेष सतर्क निगरानी रखी जा रही है। ऐसे अपराधियों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जिनका पुन: अपराध की तरफ कदम बढ़ गया हो। जेल में बंद शातिर शूटर्स अपराधियों व जेल से बाहर आने वाले अपराधियों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। गंभीर मामलों में जेल में निरुद्ध शातिरों से मिलने वालों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। और इन शूटर्स के सहयोगियों पर भी पुलिस पैनी नजर बनायें हुए हैं जिससे इनके पल पल की मूवमेन्ट की सूचना एकत्रित की जा रही है। इन शूटर्स के ठहरने के स्थानो पर भी निगरानी की जा रही व शूटर्स के परिवार/रिश्तेदारों पर भी पैनी नजर बनायें हुए हैं। शूटर्स की प्रत्येक गतिविधि पुलिस की रडार पर है ।