अयोध्या शहर के मध्य में स्थित प्राथमिक विद्यालय का मामला है जहा आधा दिसम्बर बीत जाने के बावजूद अभी तक स्वेटर वितरित नहीं हुआ। विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों ने बताया कि पिछले साल दिया जाने वाला स्वेटर इस साल गर्मियों में दिया गया था जो कि छोटा हो गया है । इस बार स्वेटर न मिलने का कारण पूछने पर बच्चों ने बताया कि टीचर रोज कल आ जायेगा , परसों आ जायेगा कहते हैं। बच्चों ने बताया कि जब स्कूल के टीचर से पूछा जाता है, गुरु जी नाराज हो जाते हैं। उन्होंने बताया पिछली बार गर्मी के मौसम में हम लोगों को स्वेटर मिला था, जो बड़ा था और वही स्वेटर अब हम पहन कर आते है लेकिन इस बार अभी तक स्वेटर नहीं मिला है, उनका कहना है कि जब पूछा जाता है तो गुरु जी कहते हैं कि कल आयेगा, परसों आएगा लेकिन अभी तक किसी भी बच्चों को स्वेटर नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने मिड डे मील के बारे बताया कि स्कूल में हर दिन अलग-अलग भोजन मिलता है कभी-कभी सोयाबीन, तो कभी दाल चावल आदि मिलता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्कूल में जो शिक्षिका पढ़ाती हैं, वो प्राइवेट हैं।