ज़रूरतमन्दों को सेवा व सहयोग प्रदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य : महात्मा सिंह

0 minutes, 0 seconds Read

कुमैल रिज़वी, अमेठी : जिले के मुसाफिरखाना तहसील स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भयंकर ठंड को देखते क्षेत्र के जरूरतमन्दों को हुए कम्बल वितरित किया गया।

बुधवार को स्थानीय कस्बा स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर असहायों व जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित करते हुए उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह ने कहा कि इंसान व इंसानियत की सेवा ही मनुष्य का धर्म है। जरूरतमन्दों को उनकी जरूरत के मुताबिक सेवा व सहयोग प्रदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कम्बल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने कहा कि समाज में सहयोग की भावना से ही राष्ट्र की एकता व अखंडता को मजबूती प्राप्त होती है। कार्यक्रम के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों व नागरिकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार विवेक दूबे, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल कुमार गुप्ता, सभासद अनवर अली सहित अन्य सभासद व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *