आजमगढ़ में एनआरसी के मुद्दे पर ज़िले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए डीएम कार्यालय पहुंचा। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल निर्वतमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव और विधायक आलमबदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान डीएम को धन्यवाद ज्ञापित करने के बाद बाहर निकले सपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि एनआरसी के विरोध को जिस अच्छे ढंग से जिलाधिकारी ने लोगो को समझाकर जिले में उपद्रव को रोका । जिलाधिकारी की इस पहल की पार्टी काफी सराहना की है। वही उन्होने ने आरोप लगाया कि पुलिस बिना वजह कुछ निर्दोष लोगों को फंसाने की धमकी देकर धन वसूली करना चाह रही है। इसकी भी शिकायत डीएम से की गयी है ।