आज़मगढ़ के पुरानी सब्जी मंडी चौक रोड स्थित सेंट्रल बैंक के नीचे दुनिया के नामचीन रेस्टोरेंट में शुमार मोती महल का आउटलेट का शुभारंभ हुआ भूतपूर्व सैनिक रमाकांत शुक्ला ने फीता काटकर मोती महल के रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया । इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर ओम गुजराल ने मोती महल ब्रांड के बारे में जानकारी देते हुए इसके लजीज व्यंजनों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट में नॉन वेज और वेज दोनों के व्यंजन की सुविधा होगी। कंपनी के यूएसए लंदन बहरीन यूएई समेत दुनिया के अन्य देशों के अलावा भारत में भी 100 आउटलेट है। और मोती महल के स्पेशल टेस्ट की हर जगह डिमांड है। 1920 में उनके परदादा ने पाकिस्तान के पेशावर में आउटलेट खोला था। आजादी के बाद आजाद हिंदुस्तान में दिल्ली के दरियागंज में उन्होंने पहला आउटलेट खोला इसके बाद धीरे-धीरे पूरे देश में इसकी ब्रांच खोली और सफलता के साथ पूरे विश्व में परचम लहराया।
यूपी में भी 15 से ज्यादा स्थानों पर इसकी आउटलेट हैं लखनऊ में हजरतगंज में हैं जो कई वर्षों पूर्व खोला गया था उन्होंने बताया कि मोती महल की मशहूर ब्रांड तंदूरी चिकन रही है। इसके साथ ही तमाम वैरायटी के खाने-पीने के समान है जो हर वर्ग के लोगों के लिए पसंदीदा है। यहां पर इंडियन चाइनीस के अलावा थाईलैंड व अन्य देशों के टेस्ट के व्यंजन भी मिलेंगे आजमगढ़ में यहां के लोगों को देखते हुए एक ब्रांडेड रेस्टोरेंट्स की सख्त जरूरत थी जिस को पूरा करने की कोशिश मोती महल करेगा। ओम गुजराल ने बताया कि आजमगढ़ शहर के में हमने रेट का भी विशेष ख्याल रखा है। बताया कि उनके यहां विशेष प्रकार की वैले पार्किंग की भी सुविधा मौजूद है। उद्घाटन के दौरान रमेश शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।