शीत लहर को हवा ठंडी से लोग परेशान जिला अस्पताल मरीजों का भरमार हार्ड ब्लड प्रेशर पेट दर्द बीमार मरीज जाते हैं । जिला कॉलेज अलसी के डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि मैं इनका ठंडी सिर्फ लहर में लोगों को बचाओ ही जरूरी गर्म कपड़े पहने खुले में ना घूमें बच्चों को बाहर न निकालें और गर्म कपड़े और आग का सहारा ले ठंडी में मरीजों की संख्या उल्टी दस्त पेट दर्द ब्लड प्रेशर हार्ड के ज्यादा मरीज जाते हैं वही एक महिला मरीज प्रतिमा निवासी लोहाघाट के रहने वाले हैं लड़की के पिता राम सजन ने मीडिया से बात करते बताया कि मेरी लड़की प्रतिमा को दिमागी बुखार से बोल नहीं पा रही है हालत काफी खराब हुआ घर वालों ने प्राइवेट ले जाकर दिखाए जहां 24 घंटे मे मरीज को कोई आराम नहीं मिला डॉ ने मरीज को रिफर करके लखनऊ ले जाने के लिए सलाह दी परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज किया जा रहा है। जांच के बाद लखनऊ ले जाएंगे ।