नासिर ने बताया कि बॉस्टन एकेडमी से उत्तीर्ण छात्र छात्राएं आज देश एवं विदेश में बोस्टन एकेडमी द्वारा कराए गए कोर्स के माध्यम से आज अच्छी जॉब में एवं उचित पद पर कार्यरत हैं एवं अच्छा वेतन प्राप्त कर रहे हैं व्याख्यान के उपरांत पुरस्कार वितरण किया गया जिनमें टैली erp9 कोर्स में प्रथम उत्तीर्ण छात्र रफी उल हक। कंप्यूटर कोर्स में प्रथम पुरस्कार अफरीन फातिमा ।स्पोकन इंग्लिश क्लासेस में प्रथम पुरस्कार मोहम्मद आमिर को दिया गया। बॉस्टन एकेडमी के स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड समीर खान एवं समरीन फातिमा को दिया गया। मिस्टर एंड मिस बोस्टन एकेडमी का अवार्ड काजिम अकरम एवं उमामा अलीम को दिया गया एवं बेस्ट सेल्फी का अवार्ड जुल्फिकार हुसैन को दिया गया। बेस्ट फैकेल्टी अवार्ड अली हुसैन उर्फ शैजी़ एवं मोहम्मद अकबर को दिया गया। स्पेशल गेस्ट फैकल्टी अवार्ड अब्बास रिज़वी को दिया गया। एवं बेस्ट काउंसलर अवार्ड अफशा बानो को दिया गया। बेस्ट सहायक अवार्ड हसन इमाम को दिया गया। इसी कड़ी में पेंटा वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बेस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ सिटी का अवार्ड बोस्टन एकेडमी को दिया गया जिसको नासिर रिजवी ने संस्था के अध्यक्ष के द्वारा प्राप्त किया अंत में रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत इस आयोजन का अंत हुआ।
लखनऊ: पेंटा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अयोजित कंप्यूटर और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के बच्चों को दिए गए प्रमाण पत्र
आज पेंटा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित फ्री कंप्यूटर टैली एवं इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बोस्टन एकेडमी तहसीन गंज के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरण एवं न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन पिकनिक के माध्यम से लखनऊ प्राणी उद्यान में करा गया। जिसमें उत्तीर्ण छात्र छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे संस्था के डायरेक्टर नासिर रिजवी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य लोगों के स्वागत के साथ ही अपने वक्तव्य में इस फ्री कोर्स एवं सोसाइटी के उद्देश्य एवं कोर्स के महत्व पर प्रकाश डाला। नासिर ने बताया कि पेंटा वेलफेयर सोसाइटी विगत 5 वर्षों से छात्र-छात्राओं को यह कोर्स निशुल्क बोस्टन एकेडमी के द्वारा कराती आ रही है एवं संस्था का उद्देश्य है कि छात्र-छात्राएं कंप्यूटर के ज्ञान को हासिल करके अपना भविष्य उज्जवल बना सकें।