आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने से मूर्ति कलाकारों में एक उम्मीद जागी है। कोरोना के आ जाने से मूर्ति बिकने में काफी परेशानियां उठानी पड़ी रही है। हालांकि इस बार कोरोना का संक्रमण कम होते दिखाई दे रहा है। मूर्ति कलाकारों को उम्मीद है कि अबकी बार मूर्ति की बिक्री में इस बार इजाफा हो सकता है। हालांकि कलाकारों के चेहरे पे मायूसी भी साफ दिखाई दे रही है। कलाकारों का कहना है। कि इस बार मूर्तियों का ऑर्डर बहुत कम मिला है। पिछले साल तो थोड़ा अच्छा काम मिला था। लेकिन इस बार कोई उम्मीद ही नहीं लग रही है।
हम लोग काफी संख्या में मूर्ति बना चुके हैं 90 से ज्यादा मूर्तियों में से अभी 17 मूर्तियों का ऑर्डर मिला है। हम लोगों के बारे में सरकार कुछ नहीं सोच रही है। हम लोग बंगाल से 14 कारीगर आजमगढ़ आए हैं। और यहां मूर्ति बनाने का काम करते हैं। हम लोग पूरी तरह से मूर्ति बनाने की तैयारियां कर चुके हैं। लेकिन अभी तक ऑर्डर न मिलने से हम लोग को बहुत परेशानी हो रही है। हालांकि कारीगर कोविड-19 के सक्रमण से ज्यादा परेशान दिखाई दे रहे है।