कुमारगंज के सामने कस्बा निवासी दुखहरण सिंह बीते सोमवार की देर शाम करीब 8:30 बजे अपने ही लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर सटाकर गोली मार ली गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते घर मे कोहराम मच गया सूचना पाकर सीओ मिल्कीपुर राजेश कुमार राय थाना प्रभारी कुमारगंज अजय कुमार सिंह आनन-फानन में इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पोस्टमार्टम के उपरांत भोर करीब 4:00 बजे शव कुमारगंज आते ही कस्बा वासियों का जमावड़ा लग गया परिजन चीख चिल्ला रहे थे इसी बीच इसी बीच मृतक की पत्नी उषा सिंह पति का शव देख सदमे में आ गयी और अचेत हो कर गिर गई आनन-फानन में कुमारगंज कस्बा स्थित नर्सिंग होम ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी भी सांसें थम चुकी थी घटना से जहां मृतक दांपत्य 3 बच्चे अनाथ हो चुके उनका कोई सहारा नहीं वही कस्बा वासियों में भी शोक की लहर है ।
मृतक दांपत्य के तीन बच्चे हैं एक पुत्री की शादी हो चुकी है तथा एक लड़का हुआ पुत्री अभी अविवाहित हैं जो पढ़ाई कर रहे हैं किन कारणों से मृतक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया यह कोई अस्पष्ट नहीं बता पा रहा है फिर भी सूत्रों की माने तो आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के कारण अधेड़ ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया फिलहाल घटना की जानकारी करने में कुमारगंज पुलिस जुटी हुई है । स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक दांपत्य का पैतृक निवास ज्ञानापुर बिल्हार घाट अयोध्या बीते करीब 30 वर्षो से कस्बा कुमारगंज में मकान बनवा कर राह रहे थे और अपना जीवन यापन कर रहे थे । वही बाजार मालिक कुमारगंज विजय कुमार उपाध्याय भी पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक व्यक्त किया कहा हम आपके साथ हैं ।
अयोध्या मोहम्मद रज़ा हैदर