उत्तर प्रदेश गोंडा जिले से जहां पर पर्यावरण और ईंधन बचाने को बचाने के लिए सरकार अबतक भले ही कोई ठोस कदम न उठा सकी हो लेकिन गोंडा जिले में बच्चों ने सड़कों पर उतरकर रैलियां के जरिये पर्यावरण और ईंधन बचाने के लिए लोगों आह्वान किया वहीं आम लोगों से वाहन को कम से कम उपयोग करने की अपील की ।
बढ़ते ईंधन की खपत और निरंतर दूषित हो रहे पर्यावरण से बेहाल व बीमार हो रही लोगों की जिंदगियों को देखते हुए आज यशमय वर्ल्ड स्कूल व एम्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण को बचाने के लिए बड़ी रैली निकाली ।जिसमे रैली के जरिये लोगों को कम से कम ईंधन खर्च करने के लिए जागरूक किया । हाथों में बैनर और जुबाँ पर पर्यावरण बचाव के नारे लगाते हुए नगरीय क्षेत्र में लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को जागरूक किया । बच्चों की इस रैली ने जहाँ लोगों के धयान को आकर्षित करने पर मजबूर किया वहीँ जागरुकता के इस कार्यक्रम को आम लोगों ने भी खूब सराहा।
रिपोर्ट – राम नरायन जायसवाल, गोंडा