एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अफ़गानी फ़ूलपुर कोतवाली के उदपुर में शबाना रोड स्थित किराए के मकान में रह रहा था। उसके ठिकाने पर दबिश दी गयी तो कई मामले सामने आए। फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए आधार एवं निर्वाचन कार्ड बनवाया था। भारतीय पासपोर्ट बनवाने को ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। दिलचस्प है कि उसके पासपोर्ट आवेदन पत्र की जांच फ़ूलपुर पुलिस ने नवंबर माह में ही पूरी कर रिपोर्ट भेज दी थी। इसी को आधार बना कर 1 दारोगा व 2 सिपाहियों को निलंबित किया गया है। कोलकाता से गिरफ्तार दूसरे अफ़गानी इबदुल्ला से पूछताछ की जा रही है। दूसरे युवक की गिरफ्तारी से अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
आजमगढ़ पुलिस ने कोलकाता में छिपे एक और अफगानी युवक को किया गिरफ्तार
2 दिन पूर्व वाराणसी में अफगानी युवक इबादतउल्लाह उर्फ आबिद की गिरफ्तारी के बाद छानबीन व कार्रवाई का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। आजमगढ़ पुलिस ने कोलकाता में छिपे एक और अफगानी युवक को गिरफ्तार कर विमान से लाया। सनसनीखेज मामले की जानकारी वजह तलाशने को पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है।