पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना खण्डासा का वार्षिक निरीक्षण किया गया जहाँ सन्तरी पहरा महिला हेल्पडेस्क व कार्यालय में मुंशी मौजूद व सतर्क पाया तथा प्रभारी निरीक्षक रुदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव व दिवसाधिकारी मौके पर मौजूद थे। महोदय द्वारा कार्यालय के अपराध रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर व ग्राम अपराध रजिस्टर चेक किया गया सभी रजिस्टर अपडेट होने पर महोदय द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया तथा सराहना किया गया। कार्यालय की साफ.सफाई पर सन्तोष व्यक्त किया।’
तत्पश्चात महोदयगण द्वारा बैरक,आवास, व शौचालय ,कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गार्द कमाण्डर उ0नि0 हरिकेश यादव को गार्द के टर्न आउट को देख कर उनकी टीम को ₹1000 नगद इनाम से व माल खाना हेड कांस्टेबल अजय के द्वारा थाने में साफ-सफाई शस्त्र का रखरखाव अच्छा पाया गया, साफ सफाई से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा ₹1000 नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया वहीं एसपी ग्रामीण अयोध्या शैलेंद्र सिंह ने कोतवाल रुदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव की काफी प्रशंसा की
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ कोतवाल रुदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव चौकी प्रभारी किला संतोष त्रिपाठी चौकी प्रभारी आरसी यादव चौकी प्रभारी रजनीश यादव उप निरीक्षक अशोक कुमार उपनिरीक्षक हरिकेश यादव दीवान मुंशी हमराही व महिला की पाई मौजूद थे