उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां किसानों की समस्याओं को लेकर लाख बड़े-बड़े दावे कर रही है तो वही अंबेडकरनगर जनपद के मालीपुर रोड स्थित सिझौली नवीन सब्जी मंडी में मंडी समिति के छोटे व्यापारी अधिकारी व कर्मचारी की मार झेल रहे हैं हम आपको बताते चलें कि जहां गरीब आदमी दो पैसा कमा कर अपने परिवार का पेट भरने के लिए सड़क के किनारे धूप से बचने और सब्जियों को बचाने के लिए त्रिपाल लगाकर सब्जी बेच रहा हैं.
वहीं मंडी समिति के सचिव और प्रशासन ने मिलकर सब्जियों की दुकान हटवा दिया तो वही इस बीच दुकानदारों ने विरोध भी किया मंडी समिति के छोटे व्यापारी अपनी समस्या को लेकर कई बार सचिव से मिले लेकिन अभी तक उनको न्याय नहीं मिल पा रहा है जब मीडिया ने सिझौली नवीन सब्जी मंडी के सचिव से कुछ पूछना चाहा.
तो उन्होंने कैमरे पर आने से इनकार कर दिया और उन्होंने कहा कि हमको बोलने से मना किया गया इसी बीच वरिष्ठ समाजसेवी अनिल मिश्रा ने बताया कि इसकी शिकायत हमने सदर एसडीएम से की है अगर इन सब्जी विक्रेताओं को इसी तरह परेशान किया जाएगा तो हम मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे.