वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम मनीषा द्वितीय तथा दीपमाला तृतीय स्थान पर रही इसके अलावा मेहंदी प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम रुपा द्वितीय मनीषा तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं विवेक तिवारी द्वारा गांव के छोटे-छोटे बच्चों में पहाड़ा प्रतियोगिता कराया गया जिसमें सुप्रिया रितेश अंकिता रागिनी अंशिका मीनाक्षी अखिलेश साक्षी आदि शामिल रहे तदोपरांत पारसनाथ के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों में कविता प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें जतिन, राज, सत्यम, प्रिया भारती, अवनीश, गरिमा, संध्या भारती आदि शामिल रहे ।अंत में पारसनाथ राना द्वारा जीवाणु जनित रोगों के बारे में व किस जीवाणु से कौन सा रोग होता है तथा कौन सा अंग उस रोग से प्रभावित होता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक दर्शाया गया । घूरनपुर सहित अगल- बगल के गांव के लोगों ने भी उन्नत भारत कार्यक्रम की सराहना किया कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया। अंत में विवेक तिवारी ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना किया कार्यक्रम में अंजनी कुमार सहगल ग्राम प्रधान निर्मला देवी, शिक्षा ,सोनू धर्मेंद्र वीडीसी मस्तराम संतोष आशुतोष रोजगार सेवक सुनील कुमार तथा शिक्षा प्रेरक – आरती देवी, कंचनलता,मंजू, रूकमणि,राधिका, जावेद आलम,नीलम यादव,गतिराम वर्माआदि उपस्थित रहे.
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया वृहद कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 24/02/2020 को टाण्डा ब्लाक के ग्राम पंचायत घूरनपुर में उन्नत भारत अभियान के अंर्तगत जन जागरण हेतु एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन तथा जिला समन्वयक डॉ सुधाकर त्रिपाठी के देखरेख में हुआ उन्नत भारत अभियान के कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पारसनाथ राना ने स्वच्छता के बारे में गांव वालों को प्रयोगात्मक रूप से दर्शाते हुए बिल्कुल विस्तार पूर्वक बताया तथा घूरनपुर गांव के हाईस्कूल व इंटर तथा ग्रेजुएशन कर रही छात्राओं में कला निबंध रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता कराई जिसमें कला मे वंदना प्रथम काजल द्वितीय शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम व रूपा द्वितीय स्थान पर रही.