होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। जनपद आजमगढ़ में आगामी होली के त्यौहार को संपन्न कराने के पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्था की एडीजी वाराणसी जोन ब्रज भूषण ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एडीजी ने कहा कि होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी स्थानों पर शांति कमेटी की बैठक की जा रही है, जहां विवाद या विवाद पहले हुआ था वहां अधिकारी मौके पर जाकर लोगों के साथ बैठक कर त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील किये जा रहा है।
इसके साथ ही जुलूस निकलने वाले रास्ते का भी निरीक्षण किया गया ताकि वहां कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही पूरे जिले में अवैध शराब और जहरीली शराब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। मजिस्ट्रेट और आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम भी संभावित स्थानों पर सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर निगरानी भी रखी जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।