जैसा की आप सभी जानते है की कोरोना वायरस की वजह से चीन में बहुत दिक्कत सामना करना पढ़ पड़ा है लेकिन अब हालात कुछ सुधरते नज़र आ रहे है दो महीने से अधिक समय से कोरोना वायरस से बुरी तरह परेशान चीन अब सामान्य स्थिति की ओर बढ़ने लगा है और वह इस बीमारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हो लोग वही कारोबार में भी काफी नुखसन हुआ है प्रशासन के मुताबिक इस रोग के 22 और मरीजों की जान चली गयी जिसके साथ यह बीमारी अब तक 3158 लोगों की जान ले चुकी है।
इस वायरस के फैलने के बाद से पहली बार हुबेई की राजधानी वुहान की राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यात्रा के एक दिन बाद चीनी अधिकारियों ने बुधवार को महामारी की स्थिति के आधार पर कारोबार एवं उत्पादन इकाइयों को धीरे धीरे खोलने की योजना का ऐलान किया। पांच करोड़ से अधिक आबादी वाला हुबेई प्रांत 23 जनवरी से एक प्रकार की नाकेबंदी में है। वुहान और इस विशाल प्रांत पर कोरोना वायरस की सबसे अधिक मार पड़ी है। पिछले साल दिसंबर में स्थानीय पशु बाजार से कोरोना वायरस कथित रूप से इंसानों में पहुंचा था।
आप को बबाते चले कि मंगलवार तक चीन में कुल 80,778 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें पिछले तीन महीनों में बीमारी के कारण मरने वाले 3,158 लोग, इलाज करा रहे 16,145 लोग और सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छोड़े गए 61,475 लोग शामिल हैं।