देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ती जा रहा है. अब तक 480 केस सामने आए है . वहीं, 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा कि 24 घंटे में 100 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं. दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. तो वही उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के सिकंदरपुर में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद सईम ने अपनी टीम के साथ लोगों को जागरूक किया और उनको मास्क पहना कर सतर्क रहने की हिदायत दी।
इस मौके पर लोगों को जागरुक करते हुए सपा नेता ने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में कोई एक दूसरे कि मदद नहीं कर सकता क्योंकि आप उसे अपनी मदद कर सकते हैं अगर आप सतर्क हैं तो आप लोगों को भी सतर्क रख सकते हैं क्योंकि इस समय सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। घरों से ना निकले प्रशासन और डॉक्टरों के बताए गए निर्देश का जरूर पालन करें।