चीन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 81,093 है जबकि कोविड 19 की वजह से 3270 लोगों की मौत हो चुकी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 381,649 को पार कर गयी है. इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में 368 लोगों की मौत हुई थी.
चीन में कोरोना वायरस से एक दिन में अधिकतम 254 लोगों की मौत हुई थी. इटली से पहले यह किसी देश में कोरोना वायरस की वजह से एक दिन में मरनेवालों की सबसे ज्यादा संख्या थी. इटली में 63,927 लोग जानलेवा वायरस कोर ..
देश का नाम कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या कोरोना से मृत लोगों की संख्या
चाइना 81,093
इटली 63,927
अमेरिका 41,342
स्पेन 33,089
जर्मनी 28,865
ईरान 23,049
फ्रांस 16,689
दक्षिण कोरिया 8,961
स्विज़रलैंड 8,547
यूके 6,650
नीदरलैंड 4,749
बेलगम 3,743
नॉर्वे 2,547
कनाडा 2,020
आस्ट्रेलिया 1,717
ब्राज़ील 1,629
मलेसिया 1,518
इजराइल 1,238
जापान 1,101
पाकिस्तान 873
इंडिया 467
दक्षिण कोरिया में भी कुछ दिनों पहले तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़े थे, लेकिन अब यहां रफ्तार बहुत धीमी हो गई है. यहां अब तक संक्रमित मामलों की संख्या 9,037 है. वहां 120 लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनियाभर के कई देशों की सरकार ने लोगों को पार्क में एक मीटर की दूरी बनाकर टहलने और साइकिलिंग की सलाह दी है. कई देश के अब प्रशासन ने पार्क में वाक करने पर पाबंदी लगा दी है. भारत में सावधानी के तौर पर मॉल, सिनेमाघर और पार्क बंद कर दिए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत देश के 10 से अधिक राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के बाद भी लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, ऐसे में विभिन्न शहरों में प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं.