अंबेडकरनगर एक बार फिर कुदरत की मार से किसानों की फसलें नष्ट हो गई। तेज आंधी और बारिश के कारण गेहूं की फसलों पर भारी असर पड़ा है। मौसम गेहूं की कटाई का है इस समय सभी किसान अपने खेतों में जी- जान से लगे हुए हैं और अपनी फसलों को काटकर रख रहे हैं ताकि उनकी रोज़ी रोटी चल सके।
लेकिन अचानक तेज आंधी और तूफान में गेहूं की खड़ी फसलों और कटी हुई फसलों पर भारी असर दिखा है। जिससे अन्नदाता मायूस हो गए हैं। अंबेडकरनगर में मूसलाधार बारिश लगभग 2 घंटे तक हुई। जिससे गेहूं की फसलें भीग गई। और किसानों का नुकसान हो गया है।