जिनके समक्ष खाने पीने की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए दरगाह की सामाजिक व धार्मिक संस्था आल इंडिया बज्मे अशरफ ने दोनो समय इनको भरपेट भोजन कराने का जिम्मा उठाया है और इन श्रद्धालुओं के लिए सुबह शाम भोजन की व्योवस्था करा रही है और उनके लिए साफ सफाई के साथ स्वादिष्ट भोजन बनवाकर उनके रूम तक पहुँचाने का कार्य कर रही है।
संस्था के अध्यक्ष के उपाध्यक्ष खुद अपनी देखरेख में खाने को तैयार करवाते है और उसकी गुणवत्ता भी परखते है फिर उसको पैक करवाकर श्रद्धालुओं के रूम और उनके कैम्प तक पहुँचाने का काम करते है संस्था आल इंडिया बज्मे अशरफ के बैनर तले बनने वाले इस भोजन की तारीफ दरगाह का हर श्रद्धालुओं कर रहा है।
और उनका कहना है की हमारे पास पकाने के कोई इन्तेजाम नही था लेकिन लॉक डाउन के पहले ही दिन से इस संस्था के लोग हमारे लिए खाना भेजवाते है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।