आज सुबह इसौली गांव के निवासी निसार अहमद विनोद कुमार दिलशाद इरफान अहमद हुसैन तथा तबस्सुम प्रवीण आलिया प्रवीण जो देश के पंजाब प्रदेश के लुधियाना दिल्ली प्रदेश फतेहपुर आदि स्थानों पर खाने कमाने के लिए गए थे लॉक डाउन में काम ना मिलने के कारण आज सुबह अपने गांव वापस आ गए इन लोगों के गांव पहुंचने पर पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया आशा बहु बिट्टन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के प्रभारी शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश के नेतृत्व में गांव में पहुंची टीम ने बाहर से आए सभी व्यक्तियों का जांच किया स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच उपरांत के बाद डॉ राजेश प्रजापति ने कहा कि बाहर से आए सभी लोगों का टेस्ट कर लिया गया है फिलहाल इन लोगों को क्वारटाइन हेतु भेजा जा रहा है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति सामने आएगी ऐसे में इसौली गांव में एक साथ 7 व्यक्तियों की आने की सूचना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है ।
इसौली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाक़िर अब्बास ने कहा कि ऐसे बाहर से आने वाले व्यक्तियों का क्वारीनटिन कराना बहुत जरूरी है अगर संक्रमण बढ़ा तो क्षेत्रवासियों के समक्ष मुश्किल बढ़ जाएगी उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक इन 7 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक गांव के लोग अपने घरों के अंदर रहे जिससे कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से गांव वालों को बचाया जा सके
*रिपोर्ट तक़ी मेहंदी*
*सुल्तानपुर*