जहां पूरे देश में करोना कहर बरसा रहा है और उसे देखते हुए लोगो को शादी तक कैंसिल हो चुकी है, क्योंकि शादी में लोगो को भीड़ एकत्रित होती है और उससे कोरोना वायरस फैलने का डर रहता है, वही बस्ती जिले के रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने एक शादी अपनी मौजूदी में कराई।
बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना के रहने दुर्गेश की शादी बस्ती जिले के रुधौली थाना के रहने वाले नंदलाल की पुत्री से तय हो चुकी थी इसलिए दूल्हा दुर्गेश अपने पिता के साथ दुल्हन के घर शादी करने पहुच गया, इसकी सूचना पर मौके पर पहुचे रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने देखा को दूल्हा और दुल्हन की तरह से कोई रिश्तेदार नही आये है, और इंस्पेक्टर ने अपनी मौजदूगी में ही शादी करवाई।
दूल्हे दुर्गेश और दुल्हन के पिता नंदलाल ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिग को देखते हुए अपने किसी रिश्तेदार को शादी में नही बुलाया।
रिपोर्ट- अनीस अहमद