उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दांवपेच लगाने में कोई पीछे नहीं हट रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तो लगातार यूपी में जारी है। साधारण सी दिखने वाली 2 तस्वीरों पर अगर आप गौर करेंगे तो एक तस्वीर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 1 लाइन लिखिए। जिसको पढ़ने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं की समाजवादी पार्टी क्या बताना चाह रही है? अखिलेश यादव ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कुछ लोगों को दूरबीन की नहीं आईने की जरूरत है। यह बात सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मैदान में खचाखच भरी हुई भीड़ की तस्वीर डालकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।
दरअसल बीते दिनों यूपी में अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था यहां पर गुंडे माफियाओं का सफाया हो गया है। मैं दूरबीन से देख रहा हूं दूर-दूर तक मुझे कोई भी अपराधी नहीं दिख रहा है। जिसके बाद अमित शाह को विपक्षियों ने अपने निशाने पर ले लिया था और तरह-तरह की बातें हुई। अखिलेश यादव ने जो तस्वीर शेयर की है उसके दो मतलब निकाले जा सकते हैं पहला यह कि यूपी की जनता का अपार समर्थन समाजवादी पार्टी को मिल रहा है जो भीड़ की शक्ल में अखिलेश यादव के कार्यक्रम में दिखाई दे रहा है। जिसको देखकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव गदगद नजर आ रहे हैं। दूसरा यह कि अखिलेश यादव ने इस तस्वीर को शेयर करके बीजेपी खेमे की धड़कनें बढ़ा दी और उनको यह बताने की कोशिश की है कि यूपी में सपा रहे हैं। आप इस भीड़ को देखकर क्या लगा लगा रहे हैं कि इस बार यूपी चुनाव में किसकी सत्ता रहे हैं कमेंट करके हमें आप बता सकते हैं।