केबिल ब्लास्ट,गांव में पसरा अंधेरा

0 minutes, 1 second Read
चालिस वर्ष पुराने तार को हटवाकर आपूर्ति केबिल से किया था
ग्रामीणों ने व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने का जेई पर लगाया आरोप
खेतासराय(जौनपुर)17 मई
 क्षेत्र के बिसवां गांव में कई घरों की आपूर्ति इसलिए ठप हो गयी कि विभाग द्वारा एल टी तार हटाकर एक केबिल के भरोसे आपूर्ति कर दिया गया था जो शनिवार को ब्लास्ट कर गया ऐसे में कई घरों में दो दिन से अंधेरा हो गया है।ग्रामीणों ने जे ई पर निजी स्वार्थ की पूर्ति का आरोप लगाया है। लगभग सौ मीटर एलटी तार एक खम्भे से दूसरे खम्भे तक बिना किसी ठोस वजह के बिजली विभाग द्वारा काट कर हटा दिया जिससे गांव के एक मोहल्ले की सप्लाई लगभग 40 वर्षों से हो रही थी ।

  बतादें की उक्त गांव में एलटी तार की आपूर्ति लगभग 40वर्ष पूर्व से हुई है जिसके नीचे आबादी की भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने घर का  निर्माण कर लिया ऐसे में दो माह पूर्व ऊपर से गुजरे उक्त तार को अपने रसूख के बल पर विभाग की मिली भगत से दो खंभों के तार को कटवा दिया गया जिससे गांव के एक हिस्सा की आबादी अंधेरे में है आपूर्ति पूरी तरह बाधित थी बाद में गांव वालों के शिकायत पर कम क्षमता की केबिल लगा दिया और सप्लाई कुछ दिन तो चली फिर शनिवार को वह भी जल गई और पूरे गांव में अंधेरा हो गया है।ऐसे में सवाल यह है कि  बिना किसी शिकायत पर या बिना किसी फाल्ट पर तार को काटा ही क्यों गया ? बातचीत में जे ई पुनीत सिंह ने इसे स्वीकार भी किया लेकिन ऐसा किसी एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कई घरों को अंधेरा करने पर कन्नी  काट गए फिलहाल इस संबंध में ऐक्सियन शाहगंज ने कहा कि संज्ञान में नहीं है बात करते हैं।

  *रिपोर्टर अली मेहदी*

केबिल ब्लास्ट,गांव में पसरा अंधेरा

0 minutes, 1 second Read
चालिस वर्ष पुराने तार को हटवाकर आपूर्ति केबिल से किया था
ग्रामीणों ने व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने का जेई पर लगाया आरोप
खेतासराय(जौनपुर)17 मई
 क्षेत्र के बिसवां गांव में कई घरों की आपूर्ति इसलिए ठप हो गयी कि विभाग द्वारा एल टी तार हटाकर एक केबिल के भरोसे आपूर्ति कर दिया गया था जो शनिवार को ब्लास्ट कर गया ऐसे में कई घरों में दो दिन से अंधेरा हो गया है।ग्रामीणों ने जे ई पर निजी स्वार्थ की पूर्ति का आरोप लगाया है। लगभग सौ मीटर एलटी तार एक खम्भे से दूसरे खम्भे तक बिना किसी ठोस वजह के बिजली विभाग द्वारा काट कर हटा दिया जिससे गांव के एक मोहल्ले की सप्लाई लगभग 40 वर्षों से हो रही थी ।

  बतादें की उक्त गांव में एलटी तार की आपूर्ति लगभग 40वर्ष पूर्व से हुई है जिसके नीचे आबादी की भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने घर का  निर्माण कर लिया ऐसे में दो माह पूर्व ऊपर से गुजरे उक्त तार को अपने रसूख के बल पर विभाग की मिली भगत से दो खंभों के तार को कटवा दिया गया जिससे गांव के एक हिस्सा की आबादी अंधेरे में है आपूर्ति पूरी तरह बाधित थी बाद में गांव वालों के शिकायत पर कम क्षमता की केबिल लगा दिया और सप्लाई कुछ दिन तो चली फिर शनिवार को वह भी जल गई और पूरे गांव में अंधेरा हो गया है।ऐसे में सवाल यह है कि  बिना किसी शिकायत पर या बिना किसी फाल्ट पर तार को काटा ही क्यों गया ? बातचीत में जे ई पुनीत सिंह ने इसे स्वीकार भी किया लेकिन ऐसा किसी एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कई घरों को अंधेरा करने पर कन्नी  काट गए फिलहाल इस संबंध में ऐक्सियन शाहगंज ने कहा कि संज्ञान में नहीं है बात करते हैं।

  *रिपोर्टर अली मेहदी*

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *